PM मोदी इस दिन आ सकते हैंं MP, नए हबीवगंज रेलवे स्टेशन का कर सकते हैं उद्धाटन

नई दिल्ली। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भोपाल आगमन हो सकता है। जी हां पिछले दिनों में दिल्ली में सीएम शिवराज सिंह चौहान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम से भोपाल में बने नए हबीबगंज रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के लिए आने का न्यौता दिया है। जिसे लेकर आशा जताई जा रही है कि पीएम भोपाल आ सकते हैं।

इस नए हबीबगंज रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार किया गया है। करीब 16 वर्ग किलोमीटर के एरिया में फैले इस हबीबगंज रेलवे स्टेशन को बनाने में विशेष प्रकार के मैटल और कांच का उपयोग किया गया है। स्टेशन में अस्पताल, शॉपिंग मॉल, होटल जैसी तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। इस स्टेशन की खास बात यह है कि इसमें करीब 900 एक साथ बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें 2000 यात्री एक साथ प्लेट फॉर्म पर ट्रेनों का इंतजार कर सकते हैं। साथ ही साथ 1500 यात्री एक साथ अंडरग्राउंड समवे से गुजर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!