रायपुर, छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। पीएम मोदी राष्ट्रीय स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन और कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने राज्य सरकारों की ओर से की जा रही व्यवस्था की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए समीक्षा कर रहे हैं।
इस अहम बैठक पर पूरे देश की नजर है। कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आने के बाद केंद्र सरकार अब राज्यों के साथ मिलकर इसे रोकने को लेकर मंथन कर रही है। कहा जा रहा है कि इन दिनों पिछले साल की तरह कोरोना की स्थिति हो गई है। ऐसे में संभावना है कि फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है या देश में कड़े प्रतिबंध लागू हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में कहा कि दुनिया में कई कोरोना प्रभावित देश ऐसे हैं, जहां कोरोना की कई लहर सामने आई हैं। हमारे यहां भी कुछ राज्यों में अचानक से केस बढ़ने लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश में पॉजिटिव रेट काफी बढ़ा है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर कोरोना की इस वेव को यहीं नहीं रोका गया तो देशव्यापी असर देखने को मिल सकता है।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक में कोरोना के मामलों को लेकर प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है। करीब 70 जिले ऐसे हैं, जहां पर 150 फीसदी से अधिक रफ्तार से कोरोना के केस बढ़े हैं। महाराष्ट्र में भी करीब अब दोगुनी रफ्तार से केस आ रहे हैं। 15 मार्च तक के आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब-गुजरात-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र का हाल सबसे बुरा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां पर वैक्सीनेशन सही तरीके से हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल शामिल नहीं हुए हैं। छत्तीसगढ़ की ओर से गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक में शामिल हुए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिवरेणु पिल्लै और सुब्रत साहू और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी मौजूद रहे।