ग्वालियर |मध्यप्रदेश कोरोना कंट्रोल को लेकर पीएम मोदी लगातार बैठकें कर रहे हैं। इसी क्रम में अब पीएम मोदी जिला कलेक्टर से कोरोना के हालातों का जायजा लेंगे। पीएम मोदी 18 मई को ग्वालियर कलेक्टर से बात करेंगे।
इससे पहले 16 मई को CM शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कोरोना को लेकर ग्वालियर-चम्बल की समीक्षा करेंगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अब रविवार को ग्वालियर आएंगे। पहले CM का शनिवार को आने का कार्यक्रम था। किन्हीं कारणों के चलते उनका कार्यक्रम एक दिन आगे बढ़ गया है। यहां उन्हें कोरोना आपदा की स्थिति की समीक्षा करनी है। साथ ही यहां वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी बात करेंगे। यहीं कलेक्टोरेट के सभागार से वह संभाग स्तर पर कोरोना आपदा के संबंध में बैठक भी लेंगे।