भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 85 नए केंद्रीय विद्यालय (केवी) खोलने को मंजूरी दी है, जिनमें से 11 विद्यालय मध्यप्रदेश में स्थापित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह राज्य के शिक्षा क्षेत्र को एक नई दिशा और ऊंचाई प्रदान करेगी।
मध्यप्रदेश में स्थापित होने वाले केंद्रीय विद्यालय
1. अशोकनगर (जिला अशोकनगर)
2. नागदा (जिला उज्जैन)
3. मैहर (जिला सतना)
4. तिरोड़ी (जिला बालाघाट)
5. बरघाट (जिला सिवनी)
6. निवाड़ी (जिला निवाड़ी)
7. खजुराहो (जिला छतरपुर)
8. झिंझरी (जिला कटनी)
9. सबलगढ़ (जिला मुरैना)
10. नरसिंहगढ़ (जिला राजगढ़)
11. सीएपीटी, कान्हासैया (जिला भोपाल)।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार
इन सभी केंद्रीय विद्यालयों को *पीएम-श्री स्कूल* के रूप में नामित किया जाएगा। ये स्कूल एनईपी-2020 के क्रियान्वयन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
केंद्रीय विद्यालय की लोकप्रियता
केंद्रीय विद्यालय अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उन्नत शिक्षण पद्धतियों और आधुनिक सुविधाओं के कारण अत्यधिक लोकप्रिय हैं। हर वर्ष इनमें प्रवेश के लिए छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, और सीबीएसई परीक्षाओं में इनके छात्रों का प्रदर्शन अन्य स्कूलों से बेहतर रहता है।
मुख्यमंत्री का धन्यवाद संदेश
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, *”मध्यप्रदेश को 11 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 85 नए केवी खोलने का निर्णय लिया गया है। इनमें से 11 मध्यप्रदेश में स्थापित होंगे, जो राज्य के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके लिए प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से धन्यवाद।