भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 5 लाख से ज्यादा परिवारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पक्की छत दी। प्रधानमंत्री ने 5 लाख 21 हजार परिवारों को ‘गृह प्रवेशम्’ कराया। PM मोदी आवास योजना (ग्रामीण) के तहत बनाए गए घरों को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए लाभार्थियों को दिया गया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छतरपुर से वर्चुअली जुड़े।
पीएम ने कहा- जब इन लोगों की सरकार थी, तो इन्होंने गरीबों के राशन को लूटने के लिए अपने 4 करोड़ फर्जी लोग कागजों में तैनात कर दिए थे। इन 4 करोड़ फर्जी लोगों के नाम से राशन उठाया जाता था। बाजार में बेचा जाता था और इसके पैसे इन लोगों के काले खातों में पहुंचते थे। 2014 में सरकार में आने के बाद से ही हमारी सरकार ने इन फर्जी नामों को खोजना शुरू किया और इन्हें राशन की लिस्ट से हटाया। हमने राशन की दुकानों में आधुनिक मशीनें (ई-पॉस मशीन) लगाकर यह सुनिश्चित किया कि राशन की चोरी न हो पाए। मशीनों को लगाने का अभियान शुरू किया तो उसका भी मजाक बनाया। उनको मालूम था कि इससे सच पता चल जाएगा। इसीलिए अफवाह तक फैला दी कि राशन लेने जाएंगे और अंगूठा लगाएंगे तो कोरोना हो जाएगा।
पिछली सरकारों ने गरीबी दूर करने के सिर्फ नारे ही लगाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हमारे देश में कुछ दलों ने गरीबी दूर करने के लिए नारे बहुत लगाए, लेकिन गरीबों को सशक्त करने के लिए काम नहीं किया। पिछली सरकारों ने जहां केवल कुछ लाख मकान बनाकर दिए थे, वहीं हमारी सरकार अब तक 2.5 करोड़ से अधिक मकान बनाकर दे चुकी है। पिछली सरकारों ने लंबे समय तक गांव की अर्थव्यवस्था को सिर्फ खेती तक ही सीमित रखा, लेकिन हम खेती, किसान, पशुपालक को ड्रोन जैसी आधुनिक सुविधाओं से जोड़कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज को बधाई देते हुए कहा- मध्यप्रदेश ने खाद्यान्न खरीदी में देश के कई राज्यों को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड बनाया। 90 लाख किसानों को 13 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा दिए।