Home प्रदेश PM मोदी ने किया स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का शुभारंभ, इस तरह शहर...

PM मोदी ने किया स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का शुभारंभ, इस तरह शहर को बनाया जाएगा साफ

FILE PHOTO

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शहरों को कचरा मुक्त बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 दूसरा चरण का शुभारंभ किया है। नई दिल्ली स्थित डॉक्टर अंबेडेकर इटंरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इसकी शुरुआत की। स्‍वच्‍छ भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत वर्ष 2030 के तय सतत विकास लक्ष्यों को पाने की तरफ आगे बढ़ा जाएगा। पीएम मोदी ने इसके साथ अमृत 2.0 की भी शुरुआत की। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 योजना मुख्य तौर पर ट्रिपल आर (RRR) से जुड़ी है। रिड्यूज, रीयूज और रीसाइकिल से शहरों को स्वच्छ बनाया जाएगा।

वैज्ञानिक आधार पर कचरे का समाधान कर इस लक्ष्‍य को पाने की कोशिश की जाएगी।इस योजना से शहरों से निकलने वाले कचरे और इससे बनने वाले कूड़े के पहाड़ों को कम करने में मदद मिलेगी। इस तरह से शहरों को निर्मल बनाया जा सकता है।

स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण में अगले पांच वर्षों के भीतर शहरों से निकलने वाले कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन किया जाएगा। इससे महानगरों और शहरों के बाहर कूड़े के पहाड़ बनने की नौबत नहीं आएगी।इसी तरह अमृत के दूसरे चरण में सभी शहरों के हर घर को नल से जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त सीवेज के पानी को साफ कर दोबारा उपयोग करने लायक बनाया जाएगा। इस मिशन के तहत करीब 4700 लोकल बॉडीज को स्‍वच्‍छ पानी की आपूर्ति की भी शुरुआत हो जाएगी।

 

 

error: Content is protected !!
Exit mobile version