फ्रांस-यूएई दौरे पर रवाना हुए PM मोदी, देखिए शेड्यूल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री तीन दिन की विदेश यात्रा पर गुरुवार सुबह फ्रांस रवाना हो गए। यात्रा के दूसरे चरण में पीएम यूएई भी जाएंगे। शुक्रवार 14 जुलाई को पेरिस में नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की बीच अहम मुलाकात होगी। यहां जानिए दौरे से जुड़ी बड़ी बातें

 

प्रधानमंत्री मोदी अपनी छठी फ्रांस यात्रा के लिए 13 जुलाई को पेरिस पहुंचेंगे। उनकी यात्रा का एक अहम पहलू फ्रांस की बास्टी दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होना है, लेकिन दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता का एजेंडा भी काफी व्यापक है। दोनों देशों के बीच कुछ अहम रक्षा

 

कई मायनों में प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा की तुलना हाल ही में संपन्न उनकी अमेरिका यात्रा से की जा रही है। जिस तरह अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी का जबर्दस्त तरीके से स्वागत किया और संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए कई सारे कदम भी उठाए, उसी तरह पेरिस में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत भी किया जाएगा और भारत-फ्रांस के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे।

 

माना जा रहा है कि मोदी-मैक्रों के समक्ष दोनों देशों के बीच तीन अहम रक्षा समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इनमें भारतीय नौसेना के लिए 26 राफेल युद्धक विमानों व तीन स्कार्पीन पनडुब्बियों की खरीद और जेट इंजन की तकनीक ट्रांसफर से जुड़ा समझौता शामिल हो सकता है।

 

फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक दिन के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भी जाएंगे। पेरिस से प्रधानमंत्री 15 जुलाई को अबूधाबी पहुंचेंगे। वहां उनकी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान से द्विपक्षीय बैठक होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!