छतरपुर। प्रसिद्ध कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, जिन्हें बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाना जाता है, ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 23 फरवरी के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी, लेकिन पीएमओ की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि पीएम मोदी इस निमंत्रण को स्वीकार करेंगे या नहीं। हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने मोक्ष वाले बयान को लेकर चर्चा में आए थे।
महाकुंभ को बताया आस्था का केंद्र
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ को आस्था का अड्डा बताते हुए कहा कि यह राजनीति का मंच नहीं है। प्रयागराज में हुई दुर्घटना पर दिए गए अपने बयान पर उन्होंने सफाई दी और कहा कि उनके शब्दों को गलत तरीके से समझा गया, जिससे उन्हें पीड़ा हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सनातन, हिंदुत्व और महाकुंभ राजनीति के लिए नहीं हैं, बल्कि यह आस्था, भरोसे और संगम का प्रतीक हैं।
23 फरवरी को कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन
बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को कैंसर अस्पताल का भूमि पूजन किया जाएगा, जिसमें कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी। पहले चरण में तीन साल के भीतर 100 बिस्तरों वाला अत्याधुनिक अस्पताल बनाया जाएगा। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह अस्पताल बागेश्वर धाम का सपना है और प्रधानमंत्री मोदी को इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है।
251 कन्याओं का सामूहिक विवाह
बुंदेलखंड महोत्सव के तहत बागेश्वर धाम में 26 फरवरी को 251 कन्याओं का सामूहिक विवाह आयोजित किया जाएगा। इसमें 108 आदिवासी समाज की बेटियों सहित विभिन्न समुदायों की कन्याएं शामिल होंगी। जात-पात और सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के उद्देश्य से दूल्हों को घोड़े पर बैठाकर सम्मानित किया जाएगा।