भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, ‘जब कोरोना शुरू हुआ तब से देश के 80 करोड़ से ज़्यादा गरीबों के घरों में मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है.’ पीएम ने कहा, ‘भारत ने कोरोना के संकट से निपटने की अपनी रणनीति में गरीबों को पहली प्राथमिकता दी. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना हो या प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना, हमने पहले दिन से ही गरीबों के भोजन और रोजगार के बारे में सोचा.
प्रदेश में बाढ़ के स्थिति पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में अनेक जिलों में बारिश और बाढ़ की परिस्थितियां बनी हुई हैं. अनेक साथियों के जीवन और आजीविका दोनों प्रभावित हुई है. मुश्किल की इस घड़ी में भारत सरकार और पूरा देश, मध्य प्रदेश के साथ खड़ा है. सीएम शिवराज और उनकी पूरी टीम मौके पर जाकर राहत व बचाव कार्य कर रही है. एनडीआरएफ हो, केंद्रीय बल हो या वायु सेना, इस स्थिति में मदद के लिए राज्य सरकार को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.’
बता दें कि एमपी में लागू हुई इस योजना के तहत प्रदेश की समस्त 25 हजार 435 उचित मूल्य दुकानों पर अन्नोत्सव का आयोजन किया गया. प्रत्येक दुकान पर 100 हितग्राहियों को बैग में राशन सामग्री का वितरण की गई. यह आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. प्रत्येक दुकान के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया गया है. बता दें कि पीएमजीकेएवाई के तहत, प्रदेश में 4.83 करोड़ लाभार्थियों को 25000 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क राशन मिल रहा है.
भोपाल जिले में 447 दुकानों पर प्रत्येक दुकान से 100 लोगों को राशन दिया गया. मुख्यमंत्री शिवराज ने बाढ़ ग्रस्त जिलों में अन्न उत्सव नहीं मनाने का फैसला लिया है. योजना के तहत एक करोड़ से ज्यादा परिवारों को फ्री राशन मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत हितग्राही को 2 माह का राशन एक मुश्त थैलों में दिया जाएगा.