G-LDSFEPM48Y

PM मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों किया नमन

नई दिल्ली। देश आज कारगिल विजय दिवस मना रहा है। साल 1999 में आज ही दिन देश के रणबांकुरों ने कारगिल की दुर्गम चोटी से पाकिस्तानी सेना को खदेड़ कर तिरंगा फहराया था। इन भारतीय वीरों की त्याग और समर्पण को याद करते हुए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है।

 

इधर, लद्दाख में भी 24वां कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है, जहां द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई है।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कारगिल युद्ध में शामिल भारतीय जवानों को नमन किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि ‘कारगिल विजय दिवस भारत के उन अद्भुत पराक्रमियों की शौर्यगाथा को सामने लाता है, जो देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणाशक्ति बने रहेंगे। इस विशेष दिवस पर मैं उनका हृदय से नमन और वंदन करता हूं।’

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!