Home प्रदेश 25 दिसंबर को किसान सम्मान निधि के तहत अगली किस्त जारी करेंगे...

25 दिसंबर को किसान सम्मान निधि के तहत अगली किस्त जारी करेंगे PM Modi

file photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत वित्तीय लाभ की अगली किस्त जारी करेंगे। यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को दी। पीएमओ ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नौ करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि भेजने की अनुमति देंगे। 

पीएमओ के अनुसार, कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी छह विभिन्न राज्यों के किसानों के साथ बातचीत करेंगे। ये किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर अपने अनुभव साझा करेंगे और किसानों की बेहतरी के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर भी अपनी राय देंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1341683034182049793?s=20

error: Content is protected !!
Exit mobile version