रीवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल माह में दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री विंध्य क्षेत्र के रीवा में पंचायतराज सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री 1 अप्रैल को भोपाल आए थे। उन्होंने भोपाल वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचायतराज सम्मेलन कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री आवास के 4 लाख हितग्राहियों को वर्चुअल माध्यम से गृह प्रवेश कराएंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की चार बड़ी जल समूह योजनाओं का भूमिपूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री रीवा से महाराष्ट्र के बीच चलने वाली रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। इससे इलाज के लिए नागपुर जाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को लाभ होगा। अभी कम ट्रेने होने की वजह से लोगों को नागपुर जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा विभिन्न रेल परियोजनाओं ाक शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे।
विंध्य क्षेत्र में भाजपा ने अपना फोकस बढ़ा दिया है। फरवरी में गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे है। विंध्य क्षेत्र के 7 जिलों में 30 सीटें हैं। 2018 के चुनाव में भाजपा को 24 सीटें जीती थी, लेकिन भाजपा को अब क्षेत्र में उथल पुथल का डर सता रहा है। दरअसल भाजपा के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने अलग विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर अलग पार्टी बनाने का एलान कर दिया है।
निकाय चुनाव में प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहींनगरीय निकाय चुनाव में विंध्य में पार्टी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। भाजपा को रीवा और सिंगरौली नगर निगम में हार का सामना करना पड़ा था। सिंगरौली में आम आदमी पार्टी (आप) की महापौर रानी अग्रवाल जीती है। क्षेत्र में आप पार्टी अपना दायरा बढ़ा रही है। वहीं, पार्टी के खिलाफ विंध्य क्षेत्र से मंत्रिपरिषद में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिलने के कारण लोगों का आक्रोश भी है।