22.1 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

पीएम मोदी किसानों को देगे दिवाली गिफ्ट आज

Must read

नई दिल्ली।  देश के किसानों को आज दिवाली का गिफ्ट मिलने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर किसानों से जुड़ी अहम योजनाओं की शुरुआत भी होगी। पीएम मोदी 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। 13 लाख किसान इन कार्यक्रम से जुड़ेंगे। साथ ही 16,000 करोड़ रुपये का पीएम-किसान फंड भी जारी करेंगे। यह पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त है। इसके अलावा भारतीय जन उर्वरक परियोजना-एक राष्ट्र एक उर्वरक, कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का शुभारंभ भी होगा। केंद्र सरकार की इन योजनाओं से देशभर के किसानों को फायदा होगा। अकेले तमिलनाडु में 46 लाख किसान लाभान्वित होंगे।

 

यह कार्यक्रम नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में होगा। विभिन्न राज्यों से किसान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर के 13,500 से अधिक किसानों और लगभग 1,500 कृषि स्टार्टअप को एक साथ लाना है।

 

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत कुल 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) का उद्घाटन करेंगे। पीएमकेएसके किसानों की उर्वरक, बीज, उपकरण से जुड़ी विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करेगा और कृषि इनपुट प्रदान करेगा। मिट्टी, बीज, उर्वरक के लिए परीक्षण सुविधाएं प्रदान की जाएगी। किसानों के बीच जागरूकता पैदा करना इसका उद्देश्य है। विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी और ब्लॉक/जिला स्तर के आउटलेट पर खुदरा विक्रेताओं की नियमित क्षमता निर्माण सुनिश्चित की जाएगी। देश में 3.3 लाख से अधिक खुदरा उर्वरक दुकानों को चरणबद्ध तरीके से पीएमकेएसके में बदलने की योजना है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!