भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर एमपी आ रहे हैं। वह भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के अंतर्गत लगभग 10 लाख बूथों पर देशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित करेंगे। भोपाल आगमन से एक दिन पीएम ने कार्यक्रम को लेकर ट्वीट भी किया।
कार्यक्रम में सभी लोकसभा क्षेत्रों से तीन हजार कार्यकर्ताओं को भी यहां बुलाया गया है। मोदी इन कार्यकर्ताओं के साथ संवाद भी करेंगे। इससे पहले वह सुबह साढ़े दस बजे रानी कमलापति स्टेशन से भोपाल-जबलपुर और भोपाल-इंदौर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके अलावा रांची-पटना, धारवाड़- बेंगलुरु और गोवा(मडगांव)- मुम्बई वंदेभारत ट्रेन का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इसके बाद मोदी शहडोल जाने वाले थे, लेकिन भारी वर्षा की संभावना को देखते हुए वहां के कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिए गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार शाम को भोपाल पहुंच गए।