पीएम मोदी आज किसानों के खाते में डालेंगे 19 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभों की आठवीं किस्त जारी करेंगे। वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इसे जारी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि 9.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इस दौरान प्रधानमंत्री लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। यह पहला मौका होगा जब पश्चिम बंगाल के किसानों को भी पीएम किसान योजना का फायदा मिलेगा। अब तक प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी थी।

पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है जिसका भुगतान 2,000 रुपये की तीन किस्तों में किया जाता है। इस राशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है। पीएमओ के मुताबिक, योजना के तहत अभी तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रुपये की धनराशि स्थानांतरित की जा चुकी है।

बता दें कि केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिंक सहायता देने के लिए यह योजना चलाई है। इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी सरकारी वेबसाइट पर दी गई है। योजना के तहत अब तक किसानों को 2,000 रुपये की सात किस्तें मिल चुकी हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!