21.6 C
Bhopal
Wednesday, March 5, 2025

PM मोदी का इस दिन MP दौरा, इन सड़को पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

Must read

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को भोपाल दौरे पर आएंगे। उनके आगमन के कारण कुछ मार्गों में बदलाव किया गया है और यात्री बसों को भी वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा। इसके तहत स्टेट हैंगर से कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर तक यातायात के लिए नए मार्गों की व्यवस्था की गई है, जो दोपहर 2:30 बजे से लागू होगी।

इंदौर और उज्जैन से आने वाली बसें हलालपुर तक ही पहुंचेंगी

इंदौर और उज्जैन से आने वाली यात्री बसें हलालपुर बस स्टैंड से आगे नहीं जाएंगी और यह बसें हलालपुर तक ही समाप्त होंगी। राजगढ़-ब्यावरा मार्ग से आने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा और बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जाएंगी।

नादरा बस स्टैंड से जाने वाली बसों की व्यवस्था

राजगढ़-ब्यावरा मार्ग से नादरा बस स्टैंड जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से गांधी नगर तिराहा और जेपी नगर तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैंड तक पहुंचेंगी। वहीं, मालवाहक और भारी वाहनों का आवागमन भी निर्धारित समय, दोपहर 2:30 बजे से प्रतिबंधित रहेगा। रोशनपुरा चौराहे से लेकर पोलिटेक्निक चौराहा तक का मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा।

वैकल्पिक मार्ग

राजगढ़, ब्यावरा और एयरपोर्ट जाने वाले वाहन भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षीढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेडा रोड और खजूरी बायपास तिराहा से होकर आवागमन करेंगे। सीहोर और इंदौर की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे। इसके अलावा, भोपाल शहर से सीहोर, इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास और गांधीनगर तिराहा से होकर जाएंगे।

रोशनपुरा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन

रोशनपुरा से भारत टॉकीज, रेलवे स्टेशन, और बस स्टैंड की ओर जाने वाले वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू होते हुए भारत टॉकीज तक पहुंचेंगे। मिनी बसें और बड़ी बसें भी अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होकर बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी सिटी, प्रेस कॉम्प्लेक्स, और बीएसएनएल तिराहा तक आवागमन कर सकेंगी।

यह भी पढ़े : महाशिवरात्रि से पहले सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज के भाव 

यह भी पढ़े : MP के किसानों के लिए हुई ये बड़ी घोषणा

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!