नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नए साल के पहले मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। आज मन की बात कार्यक्रम का एपिसोड सुबह 11 बजे प्रसारित किया जाएगा। आज प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ‘न्यू इंडिया’ की प्रगति की कहानी को देशवासियों के साथ शेयर करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी न्यू इंडिया के तहत देश में हो रहे विकास कार्यों को शेयर करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम में ज्वार, बाजरा, कोदो के साथ अन्य मोटे अनाज की विशेषताओं पर भी बात कर सकते हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी देश को मोटे अनाज के हब की तौर पर विकसित करने का विजन रखते हैं।
गौरतलब है कि मन की बात कार्यक्रम का आज 97वां एपिसोड है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी हर माह के आखिरी रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश-दुनिया से जुड़ी कई बातों को देशवासियों के साथ शेयर करते हैं। साल 2022 के अंतिम कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने पर्यावरण से जुड़ी बातों का जिक्र किया था।
अप्रैल महीने में मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड होना है। इस एपिसोड के लिए केंद्र सरकार ने लोगो (Logo) और जिंगल (Jingle) बनाने का कॉम्पिटिशन रखा है। ये कॉम्टीशन 18 जनवरी से शुरू हो चुका है, जिसके लिए लोग अपने बनाए लोगो और जिंगल को सब्मिट कर रहे हैं। सब्मिट करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप mygov.in पर आसानी से अप्लाई कर सब्मिट कर सकते हैं।
Recent Comments