23.9 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों से करेंगे परीक्षा पर चर्चा,इस दिन से होगे रजिस्ट्रेशन

Must read

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर छात्रों से परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम में उन्हें प्रोत्साहित करने के साथ मार्गदर्शन देंगे। Pariksha Pe Charcha 2022 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 28 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी। हर साल की भांति इस वार्षिक कार्यक्रम की मेजबानी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी देशभर के छात्रों के साथ चर्चा करेंगे और उनके परीक्षा से जुड़े उनके प्रश्नों का भी जवाब देंगे। यह आयोजन कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए है और इसमें उनके माता-पिता भी शामिल हो सकते हैं।परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम की तारीख अभी घोषित नहीं

 

 

गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा 2022 कार्यक्रम की तारीख और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह फरवरी माह में हो सकता है क्योंकि कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2022 में होने वाली हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mygov.in पर जाकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।

 

पिछले साल COVID-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण इस आयोजन को टाल दिया गया था। तब पीएम मोदी ने कहा था कि अगर हम छात्रों पर दबाव कम करेंगे, तो उनका परीक्षा का डर भी कम होगा। माता-पिता को अपने बच्चे की क्षमता को समझना चाहिए और उनकी ताकत पर ध्यान देना चाहिए। माता-पिता को छात्रों के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाना चाहिए।

 

 

गौरतलब है कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के बीच काफी चर्चित रहा है। छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम की जरिए अच्छा मार्गदर्शन प्राप्त होता है। इस कार्यक्रम में जरिए छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री से सीधा संवाद करने का अवसर प्राप्त होता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!