الرئيسية प्रदेश पीएम नरेंद्र मोदी नए साल पर किसानों को देगे ये बड़ा तोहफा

पीएम नरेंद्र मोदी नए साल पर किसानों को देगे ये बड़ा तोहफा

नई दिल्ली। नए साल का पहले दिन देश के किसानों के खुशियां लेकर आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करेंगे। पीएमओ के अनुसार पीएम मोदी 10 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के खातों में 20 हजार करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे।

 

 

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी को हर साल छह हजार रुपए दिए जाते हैं। सरकार तीन किस्तों में पैसे बैंक खाते में जमा करती है। इस योजना में अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इक्विटी अनुदान जारी करेंगे। वहीं किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के साथ बातचीत और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!
Exit mobile version