الرئيسية प्रदेश पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को देंगे ये बड़ी सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी किसानों को देंगे ये बड़ी सौगात

नई दिल्ली। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले किसानों नए साल का तोहफा देंगे। पीएम मोदी बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 10वीं किश्त की राशि जारी करेंगे।

 

बता दें कि 1 जनवरी 2022 को 10 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में बटन दबाकर प्रधानमंत्री मोदी 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। पीएम कार्यालय के मुताबिक कल शनिवार दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉंफ्रेसिंग के होने वाले कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे।

 

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

 

ऐसे चेक करें

– पीएम किसान योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को 10वीं किस्त का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।

– – इसके बाद किसान को ‘Farmers Corner’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

– इसके बाद आपको वेबसाइट पर उपलब्ध ‘Beneficiaries List’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

– – इसके बाद आपको वेबसाइट पर अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव सेलेक्ट करना होगा।

error: Content is protected !!
Exit mobile version