नई दिल्ली। केद्र सरकार जल्द ही किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी का ऐलान कर सकती है। दिवाली से पहले मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि को दोगुना करने का ऐलान कर सकती है। किसानों को अब किसान सम्मान निधि के तहत सालाना 6000 रुपए के स्थान पर 12000 रुपए मिल सकते हैं। यदि सच में ऐसा होता है कि किसान को इस बार 2000 रुपए के स्थान पर 4000 रुपए की किस्त मिल सकती है। माना जा रहा है कि मोदी सरकार दीपावली तक इस संबंध में कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है।
गौरतलब है कि बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से दिल्ली में मुलाकात के बाद कहा था कि प्रधानमंत्री किसान की राशि दोगुनी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं। उन्होंने दावा किया था कि केंद्र सरकार इस बारे में तैयारी में जुटी है और जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को 10वीं किस्त जल्द मिल सकती है। मोदी सरकार ने योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय कर दी है किस्त ट्रांसफर करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए गए हैं।