इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज वाराणसी से दिल्ली के लिए चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। दिल्ली से वाराणसी रूट पर दूसरी वंदे भारत चलने से लाखों रेल यात्रियों को लाभ पहुंचेगा।
सूत्रों के मुताबिक, नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से सुबह 6 बजे रवाना होगी और यह प्रयागराज, कानपुर होते हुए दोपहर में 2 बजे के करीब राजधानी दिल्ली पहुंच जाएगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन नई दिल्ली से दोपहर 3 बजे रवाना होगी, जो रात तक वाराणसी पहुंच जाएगी।