नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को किस्त जारी की जाएगी। साथ ही यह भी जानकारी है कि करीब दो करोड़ किसानों के नाम इस लिस्ट में नहीं है। नए साल पर 2 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2 हजार रुपये की किस्त मिलने में देरी हो सकती है। ऐसे में यदि आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते हैं तो तत्काल लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें कि आपके खाते में पैसा जमा हो रहा है या नहीं।
किसानों की 10वीं किस्त जारी करने के साथ प्रधानमंत्री करीब 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपए से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ चर्चा करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे।
केंद्र सरकार 10 करोड़ किसानों को 10वीं किस्त जारी करेगी, जबकि इस योजना के तहत अभी तक 12 करोड़ किसान पंजीकृत हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 10 करोड़ किसानों को पैसा ट्रांसफर करना है। 10वीं किस्त के लिए दो करोड़ से ज्यादा किसानों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में किसानों को अपना स्टेटस चेक जरूर कर लेना चाहिए।
किसानों की 10वीं किस्त जारी करने के साथ प्रधानमंत्री करीब 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपए से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ चर्चा करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे