Home एमपी समाचार मुरैना में ज़हरीली शराब मौतें, BJP महिला नेता के घर से मिली कच्ची...

मुरैना में ज़हरीली शराब मौतें, BJP महिला नेता के घर से मिली कच्ची शराब

Poisonous liquor

शिवपुरीः Morena में कच्ची alcohol पीने से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की छापेमारी में BJP की महिला नेता के घर से ही कच्ची शराब की खेप बरामद हुई है Shivpuri जिले के पोहरी तहसील में गुरुवार को आबकारी विभाग की टीम ने भाजपा की महिला नेता ललिता राजे के घर छापा मारा. इस कार्रवाई में राजे के घर से 150 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. ललिता राजे के घर से आबकारी टीम को न सिर्फ कच्ची शराब बल्कि उसे बनाने की सामग्री भी मिली है|

ये भी पढ़े :  ग्वालियर में बर्ड फ्लू की दहशत पिछले 24 घंटे में 37 पक्षियों की मौत 

ललिता राजे BJP महिला मोर्चे की पोहरी  मंडल अध्यक्ष हैं. उनके पिता मिश्री लाल भी पोहरी भाजपा में मंडल मंत्री हैं. इस प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद Shivpuri  BJP  जिला अध्यक्ष ने ललिता राजे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है आपको बता दें कि मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.(Chief Minister Shivraj Chauhan) ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है. उन्होंने एक्शन लेते हुए मुरैना कलेक्टर और एसपी को हटा दिया है. डिंडौरी कलेक्टर बी कार्तिकेयन को अस्थाई तौर पर मुरैना का कलेक्टर बनाया गया है. साथ ही छेरा गांव पुलिस को लाइन अटैच कर दिया गया है|

ये भी पढ़े : बीजेपी के सिंधिया के सिर्फ एक समर्थक को कार्यकारिणी में मिली जगह

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप  

error: Content is protected !!
Exit mobile version