दतिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गांव केवलारी में सांप के डसने से एक 6 साल के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे का नाम साहिल बताया जा रहा है। जैसे ही परिजनों दतिया। को इस बात का पता चला, उन्होंने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव केवलारी निवासी चरणदास बंशकार का बेटा साहिल शाम को कंचे खेलने के लिए बाहर जा रहा था। इस दौरान उसने घर में बने बेड़े से कंचे उठाए। तभी बेड़े में रखे कंचे उठाने गया। तभी बेड़े में बैठे जररहीले सांपों ने उसे डस लिया। साहिल के चिल्लाने पर परिवार के लोग भागते हुए आए और बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका।
Recent Comments