G-LDSFEPM48Y

MP में न्यू ईयर पर पुलिस अलर्ट, भोपाल-इंदौर समेत बड़े शहरों में होगी चैकिंग

इंदौर। मध्य प्रदेश में न्यू ईयर पार्टी के आयोजन को लेकर पुलिस ने कड़ी चेकिंग और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं, खासकर राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर में प्रमुख मार्गों पर चेकिंग पॉइंट लगाए जाएंगे। इसके अलावा, शाम 6 बजे के बाद ओवरस्पीड, ब्रीथ एनालाइजर और बॉडी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति ओवरस्पीड या शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। न्यू ईयर पार्टी के आयोजन स्थलों और पिकनिक स्पॉट्स पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तुरंत सक्रिय हो सके।

भोपाल-इंदौर में पार्टी की तैयारियां
भोपाल, इंदौर और अन्य सभी शहरों में नए साल के स्वागत के लिए पार्टी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पिकनिक स्पॉट्स और अन्य स्थानों पर नाइट पार्टी का आयोजन भी किया गया है, जिसके कारण डीजीपी ने कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरीनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि शहर में 50 प्रमुख पॉइंट्स पर पुलिस तैनात रहेगी और चेकिंग तेज की जाएगी। सभी आयोजन स्थलों पर रात 10 बजे तक ही पार्टी की अनुमति है। भोपाल के सैर सपाटा, बोट क्लब और बड़ा तालाब के किनारे भी रात 10 बजे के बाद भीड़ जमा न होने के निर्देश दिए गए हैं। सार्वजनिक स्थलों पर भी ज्यादा शोर-शराबे की मनाही होगी।

इंदौर में पुलिस अलर्ट
इंदौर में भी पुलिस अलर्ट पर रहेगी। यहां भी रात 10 बजे तक पार्टी की अनुमति दी गई है और सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नहीं बढ़ने की सख्त हिदायत दी गई है। इंदौर के सभी नाइट क्लब्स और रेस्तरां में भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही अवैध शराब पर भी सख्ती बरती जाएगी। शहर के होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट भी निर्धारित समय पर ही बंद होंगे, और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। चेकिंग भी विभिन्न स्थानों पर की जाएगी।

लाउडस्पीकर के शोर पर रोक
मध्य प्रदेश में पुलिस ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर भी गाइडलाइन जारी की है। रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर की आवाज नहीं बढ़ाई जा सकेगी। आयोजकों को यह निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम स्थल पर लोगों की संख्या का अनुमान पहले से लगाया जाए। कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए जाएंगे, और धारदार हथियारों पर भी पाबंदी होगी। इस प्रकार, पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस की सख्त निगरानी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!