शासकीय कर्मचारी जुआ खेलते हुए पकड़े, जनपद पंचायत के 9 कर्मचारी गिरफ़्तार

ग्वालियर। ग्वालियर के थाटीपुर स्थित जनपद पंचायत मुरार कार्यालय में पुलिस ने जुआ खेलते 9 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 22 हजार रुपए के अलावा, कार, बाइक, एक्टिवा व 9 मोबाइल बरामद हुए हैं। यह सभी जनपद पंचायत में कर्मचारी हैं। मंगलवार को मोहर्रम की छुट्टी होने पर परिसर में फर्श बिछाकर जुआ का फड़ चल रहा है।पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों का आइडेंटि कार्ड मंगाकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। साथ सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि जनपद पंचायत मुरार कार्यालय थाटीपुर के परिसर में कुछ लोगों के द्वारा ताश के पत्ते का खेल खेला जा रहा है। यहां सूचना मिलते ही ऋषिकेश मीणा ने थाटीपुर थाना पुलिस की एक टीम बनाकर जनपद कार्यालय के परिसर में छापा मारा। जहां परिसर में 9 लोग ताश के पत्ते खेलते पाए गए। इधर-उधर भागने का लोगों ने प्रयास किया। लेकिन पुलिस की टीम ने चारों तरफ से घेरकर उन्हें धर दबोच लिया। पकड़े गए लोगों से पुलिस ने 22 हजार नकद, एक ताश की गड्डी, एक कार, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद कर जब्त की है। शासकीय परिसर में ताश खेलने वाले शासकीय कर्मचारी होना बताया जा रहे है। जिसे लेकर पुलिस ने उन सभी के आइडेंटी कार्ड मंगाकर कार्रवाई करने की बात कही है। सभी पकड़े गए जुआरी जनपद पंचायत कार्यालय में चतुर्थश्रेणी कर्मचारी बताए गए हैं। 9 में से 7 स्थायी कर्मचारी और 2 ठेके पर काम करते हैं, लेकिन शासकीय कार्यालय में इस तरह ताश के पत्ते खेल कर लोगों में गलत संदेश देने का कार्य कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में सभी 9 लोगों को गिरफ्तार कर थाने पहुंचा दिया है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।

 

जनपद पंचायत कार्यालय मुरार के कार्यालय परिसर में जुआ खेलते 9 कर्मचारी पकड़े गए हैं। जिनकी पहचान ज्ञानेंद्र उर्फ राजू ये चौकीदार है। यही जुआ खिलवा रहा था। इसके अलावा जयसिंह परमार, राजाराम, हरिशंकर बाथम, रमेशचंद्र, वीरेंद्र सिंह, रामरतन बघेल, महेश कुमार जाटव, संतोष मैंथोरियां आदि पकड़े गए हैं। सीएसपी मुरार ऋषिकेश मीणा ने बताया कि थाटीपुर स्थित जनपद कार्यालय मुरार के परिसर में पुलिस ने दबिश देकर छापामार कार्रवाई की है। इस छापामार कार्रवाई के दौरान जनपद परिसर में 9 लोग ताश खेलते मिले हैं। पुलिस ने पकड़े गए लोगों से ताश की गड्डी, नकदी, कार, बाइक और स्कूटी जब्त की है। ताश खेल रहे लोग शासकीय कर्मचारी बताए जा रहे हैं। जिसे लेकर पुलिस ने उनके आईडेंटि कार्ड मंगाकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!