इंदौर।कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करण के खिलाफ युवती ने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इस मामले में गिरफ्तारी के बाद करण ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर अग्रिम जमानत ली थी, जिस पर उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
जानकारी के मुताबिक एमजी रोड थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह एमजी रोड थाना क्षेत्र से ही करण मोरवाल को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ फर्जी दस्तावेज कोर्ट में पेश करने के मामले में धारा 420, 467, 468 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस आरोपी करण मोरवाल से पूछताछ कर रही है। हालांकि इसी बीच एक खबर यह भी आई कि करण ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर किया लेकिन पुलिस का कहना है कि उसे गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि मुरली मोरवाल मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले की बड़नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। उनके बेटे करण मोरवाल के खिलाफ कांग्रेस की महिला नेत्री ने दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाई थी। इस मामले में काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी तो युवती ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी। बाद में इंदौर पुलिस ने करण को गिरफ्तार किया था लेकिन अग्रिम जमानत लेने के लिए कऱण ने फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र बनवा लिया और यह दर्शाया कि वह बड़नगर के शासकीय अस्पताल में भर्ती था। बाद में जब पुलिस ने जांच को अग्रिम जमानत के लिए लगाए गए दस्तावेज पूरी तरह से फर्जी निकले। इस पर पुलिस ने करण मोरवाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। इसी केस में वह फरार चल रहा था जिस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।