ग्वालियर। ग्वालियर में गो हत्या के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि चकरायपुरा गांव में आरोपी गाय का मांस पका रहे थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर केस दर्ज कर लिया है। गांव में कोई सांप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति न बने, इसलिए पुलिस नजर रखे हुए है। शहर के महाराजपुरा थाना स्थित चकरायपुरा गांव से किसी ने सूचना दी थी कि गांव में सईद खान, मुरादी खान, पप्पू खान और बटूरी खान ने गो हत्या की है। इस पर महाराजपुरा पुलिस ने वरिष्ठ अफसरों को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस अफसरों ने मामले की गंभीरत को समझते हुए तत्काल बल को रवाना किया। पुलिस ने सूचना देने वाले के बताए नामों वाले व्यक्तियों के घर दबिश दी तो वहां मांस बरामद हुआ है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि मांस गाय का ही था। दो लोगों को स्पॉट से ही पकड़ा गया, जबकि दो लोगों को बाद में पकड़ा गया।
जब पुलिस चकरायपुरा गांव पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता लगा कि गो हत्या सईद खान के घर पर की गई थी। वहीं पर मांस पकाया गया था। दावत खाने की तैयारी चल रही थी। पर, उसी समय किसी की सूचना पर पुलिस वहां आ गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया है। गोकशी का मामला दर्ज कर लिया है।
गांव में आरोपियों के परिजन व रिश्तेदार गायब हो गए हैं। पुलिस को आशंका है घटना का पता चलते ही कई संगठन सक्रिय हो सकते हैं। पुलिस ने गांव को निगरानी में ले लिया है। पुलिस अफसर भी पल-पल की निगरानी कर रही है।
सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि एक सूचना पर महाराजपुरा के चकरायपुरा गांव में दबिश देकर पुलिस ने गो हत्या के मामले में आरोपियों को हिरासत में लिया है। जांच में जो तथ्य आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की रही है।