Friday, April 18, 2025

पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, 25 हजार का गांजा किया जप्त

ग्वालियर। ग्वालियर में गांजा लेकर आए एक तस्कर को हजीरा थाना क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यादव धर्म कांटे के पास से बुधवार को दबोचा है। पुलिस को तस्कर से 1 किलो 300 ग्राम गांजा मिला है। पुलिस ने तस्कर को हिरासत में लेकर उसके एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्कर से पूछताछ शुरू कर दी है।

 

 

हजीरा थाना पुलिस ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि यादव धर्म कांटे के पास एक तस्कर गांजा लेकर आने वाला है। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और थाने की एक पुलिस टीम ने यादव धर्म कांटे के पास पहुंची तो वहां एक संदिग्ध व्यक्ति फेसबुक खड़ा दिखा पुलिस ने तस्कर को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच का एक आरक्षक ग्राहक बनकर तस्कर के पास गांजा खरीदने पहुंचाया गया जहां आरक्षक ने तस्कर से दो गांजे की पुड़िया खरीदने को कहा लेकिन तस्कर आरक्षक को पहचान नहीं सका इसलिए तस्कर ने अपनी जेब से दो गांजे की पुड़िया निकालकर आरक्षक को थमा दी जैसे ही पुड़िया आरक्षक को तस्कर ने दी पुलिस ने उसे धर लिया। तलाशी लेने पर पकड़े गए तस्कर के घर से 1 किलो 300 ग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत 25 हजार रुपये बताई गई है। पूछताछ करने पर तस्कर ने अपना नाम मुन्नेश पुत्र मोहन तोमर निवासी दुर्गा कॉलोनी यादव धर्म कांटे हजीरा में रहने वाले के रूप में हुई।

 

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ करने पर पकड़े गए तस्कर से इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी मिल सकती है।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!