दमोह। कांग्रेस पार्टी और विधायकी से इस्तीफा देने के बाद राहुल सिंह लोधी करीब ढाई महीने पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। पिछले सप्ताह उन्हें वेयर हाउस कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बना दिया गया था। उसके बाद राहुल सिंह लोधी को राज्यमंत्री का दर्जा मिल गया है राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद राहुल सिंह लोधी पहली बार दमोह पहुंचे थे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी की थी। लेकिन कांग्रेसियों ने की कोशिश की है। दमोह पहुंचे राहुल सिंह लोधी का टोल नाका के पास ही हजारों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया है। टोल नाका से शहर प्रवेश तक उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया है।
ये भी पढ़े : MP में SDM को कांग्रेस MLA ने दी सरेआम धमकी, कही ये बाड़ी बात
इस दौरान लोधी ने कहा कि आगामी दिनों में वे उप चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से जीत हासिल करेंगे। जयंत मलैया की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि वह उनके पिता समान है और आगामी दिनों में उनका भी आशीर्वाद उन्हें प्राप्त होगा कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह दमोह की जनता से किए मेडिकल कॉलेज के वादे को पूरा करना चाहते थे, यही कारण था कि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की और अब बहुत जल्द ही दमोह में मेडिकल कॉलेज बनेगा। कांग्रेस के विरोध पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का काम विरोध करना है और उनका काम दमोह की जनता की सेवा करना है स्वागत के दौरान जब राहुल सिंह लोधी पैदल चलते हुए राय चौराहा पहुंचे तो वहां पर 2 युवाओं ने उन्हें जूते की माला पहनाने और कालिख पोतने का प्रयास किया है। लेकिन उससे पहले ही दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान लोधी समर्थकों ने दोनों की पिटाई भी की है।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप