गुना। गुना में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने घेराबंदी कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चार आरोपियों में एक कबड्डी का नेशनल खिलाड़ी भी शामिल है। यह आरोपी प्रो कबड्डी लीग में भी दिल्ली की टीम से खेल चुका है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 5 पिस्टलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी अवैध हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। इस टिप के आधार पर हमने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की। पुलिस ने बताया कि हमें जानकारी मिली थी कि कुछ आरोपी पिस्टल आदि हथियार लेकर क्रेटा कार से शिवपुरी तरफ जा रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद टीम ने म्याना ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर दी। थोड़े ही समय इंतजार के बाद क्रेटा वहां पहुंच गई। पुलिस ने कार को घेर लिया और तलाशी ली तो उसमें अवैध हथियार मिले हैं। पुलिस ने कार में सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बुरहानपुर के सिगलीगरों से पिस्टल लेकर आ रहे थे। आरोपियों ने तस्कर का नाम भी पुलिस को बता दिया है। पुलिस ने नाम दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चारों आरोपियों में से रिंकू जाट कबड्डी का नेशनल प्लेयर है। वह प्रो कबड्डी लीग में साल 2018 में दबंग दिल्ली की तरफ से खेल चुका है। इसके साथ बंगाल वॉरियर की टीम का हिस्सा भी रह चुका है। वह डिफेंडर के स्थान पर खेलता है। वहीं इन आरोपियों में से महेन्द्र रावत पहले भी हथियार तस्करी में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
बात दे चारों के नाम रामप्रसाद उर्फ दीपक (33) रिंकू जाट (22), आमिर खान (26) और महेन्द्र रावत (47) बताए जा रहे हैं। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से मैग्जीन समेत 5 पिस्टल, तीन अतिरिक्त मैग्जीन मिलीं है। पुलिस सभी हथियार समेत कार को भी जब्त कर लिया है। वहीं आरोपी भी पुलिस की हिरासत में हैं।