आठ सालों से फरार अपहरण और बलात्कार के इनामी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। ग्वालियर की पड़ाव पुलिस ने आठ सालों से फरार चल रहे महिला पुरुष को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी पर एसपी की ओर से 5- 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। पड़ाव थाना क्षेत्र से कृपाल आदिवासी और महिला रामकली आदिवासी ने 14 साल की एक लड़की का अपहरण किया था। उसके साथ बलात्कार भी किया गया था। तभी से यह आरोपी फरार चल रहे थे। बाद में लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया था लेकिन दोनों आरोपी फरार हो गए थे ।

 

पुलिस ने उन्हें काफी खोजा लेकिन वे अपने ठिकानों से गायब मिले यह लोग मजदूर किस्म के हैं और जहां भी मजदूरी मिलती है वही अपना डेरा डाल लेते हैं इसलिए पुलिस को इन्हें पकड़ने में मुश्किल पेश आ रही थी जिस लड़की को किडनैप किया गया था वह भी एक मजदूर परिवार की लड़की थी और इन लोगों के यहां उसका आना-जाना था।

 

बीते रोज पड़ाव पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महिला और पुरुष दाने बाबा की दरगाह और दीनदयाल नगर के पास देखे गए हैं। इस सूचना पर घेराबंदी करके उन्हें पकड़ लिया गया। शनिवार को इन जिला न्यायालय में पेश किया गया । जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!