ग्वालियर। ग्वालियर में एक शादी समारोह में पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। दूल्हा बारात लेकर आने से पहले ही गायब हो गया और बाराती अपना-अपना सामान उठाकर भाग निकले। असल में शादी में दुल्हन की उम्र 15 साल थी और दूल्हा 25 का था। किसी कॉलर ने पुलिस हेल्प लाइन पर खबर दी थी कि हुरावली के आस्था मैरिज गार्डन में एक नाबालिग की शादी हो रही है। लड़की भी शादी के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने विरोध किया पुलिस ने लड़की की उम्र संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन परिजन रात 10 बजे से लेकर रात 2 बजे तक कोई दस्तावेज नहीं दे पाए। पुलिस ने शादी को तत्काल रुकवा कर नाबालिग दुल्हन को निगरानी में लेकर वन स्टॉप सेंटर में भेजा है। जहां शनिवार को उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।
वही ग्वालियर की चाइल्ड लाइन संस्था के हेल्प लाइन नंबर 1098 पर शुक्रवार रात एक सूचना मिली थी। जिसमें सूचना देने वाले ने बताया था कि सिरोल स्थित हुरावली पर आस्था मैरिज गार्डन है। वहां एक ब्राह्मण परिवार नाबालिग लड़की की शादी कर रहा है। लड़की की उम्र सिर्फ 15 साल है। साथ ही लड़के की उम्र 25 साल के लगभग है। लड़की शादी करने के लिए तैयार भी नहीं है, लेकिन जबरन उसका विवाह कराया जा रहा है। इस पर चाइल्ड लाइन ने विशेष किशोर पुलिस यूनिट की इंस्पेक्टर डिंपल मौर्य, सिरोल थाना प्रभारी गजेन्द्र धाकड़ को सूचना दी। रात करीब 10 बजे प्रशासनिक व पुलिस का अमला मैरिज गार्डन पहुंच गया। यहां पुलिस को देखते ही शादी में शामिल मेहमान वहां से निकल गए। दुल्हा बारात लेकर ही नहीं आया। पुलिस ने दुल्हन पक्ष को पूरी शिकायत से अवगत कराते हुए दुल्हन के उम्र संबंधित दस्तावेज मांगे। पर लड़की पक्ष पुलिस व अन्य अधिकारियों से बहस करने लगा। रात 10 बजे से रात 2 बजे तक लड़की की उम्र से जुड़ा कोई दस्तावेज परिजन नहीं दिखा पाए।
जांच में पता चला है कि किशोरी बेहट इलाके की रहने वाली है और हुरावली निवासी युवक के साथ उसका विवाह हो रहा था। पुलिस, चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति की टीम आने का पता चलते ही बारात जो कुछ ही समय बाद आनी थी, लेकिन कई घंटे इंतजार के बाद भी वहां पर बारात नहीं आई। जब पड़ताल की तो पता चला कि बारात में दुल्हन के नाबालिग होने और कार्रवाई की जा रही है, इसका पता चलते ही दुल्हा व उनके परिजन गायब हो गए।
जाना था ससुराल पहुंची वन स्टॉप सेंटर लड़की के परिजन काफी इंतजार के बाद भी जब कोई उम्र का सबूत पुलिस व बाल कल्याण समिति को नहीं दे सके तो पुलिस ने लड़की को निगरानी में लेकर तत्काल वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दिया है। वैसे उसे शादी के मंडप से ससुराल जाना था, लेकिन वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया गया है। शनिवार शाम को उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा। जहां उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाल विवाह रोकने के लिए सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष संदीपा मल्होत्रा, सीएसपी व नोडल अधिकारी विजय भदौरिया, निरीक्षक विशेष किशोर पुलिस यूनिट डिंपल मौर्य, टीआई सिरोल गजेन्द्र धाकड़, एएसआई रंजीत, हरिओम, प्रधान आरक्षक भूपेश सिंह, असीम कृष्ण यादव, रूप सिंह, चाइल्ड लाइन से इमरान व कमलेश पहुंचे थे।एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि बाल विवाह की सूचना पर पुलिस व अन्य विभागों ने संयुक्त कार्रवाई कर शादी रुकवाई है। अब आगे की कार्रवाई के लिए जैसे ही कोई शिकायत आएगी आगे एक्शन लिया जाएगा।
Recent Comments