इंदौर। इंदौर में शनिवार देर रात पुलिस ने बीच सड़क एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिसकर्मियों ने ना केवल उसके सारे कपड़े उतार दिए, बल्कि घसीटकर उसे सड़क किनारे ले गए और फिर लात-घूंसों से पीटने लगे। घटना का वीडियो रविवार को वायरल हुआ। वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने हीरानगर थाने के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
पुलिसकर्मी जब युवक को पीट रहे थे, उसी वक्त राहगीरों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल कर दिया। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को यह वीडियो उपलब्ध कराया गया। इसी आधार पर पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच कराई और कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि यह वीडियो MR-10 के चंद्रगुप्त चौराहे का है। शनिवार रात में यहां एक शराबी के हंगामा मचाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद हीरानगर थाने के सिपाही रणवीर सिंह राणा, राजू लाल और चेतन सिसौदिया मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने जब शराबी को हटाने की कोशिश की तो वो उन्हीं से उलझ पड़ा। जिसके बाद उन्होंने उसे पीट दिया।
पिटाई के दौरान शराबी ने एक सिपाही का डंडा पकड़ लिया। सिपाही अपना डंडा छुडाने का प्रयास करता रहा। इस दौरान वह शराबी को घसीटते हुए कोने तक ले गया। बाद में पुलिसकर्मी ने उसे लात मारकर डंडा छुड़ाया।
वीडियो वायरल होने पर कमिश्नर ने दिखाया एक्शन
शराबी की पिटाई का वीडियो सुबह तक वायरल हो गया। जिसके बाद कमिश्नर ने रणवीर सिंह राणा, राजूलाल और चेतन सिसौदिया को सस्पेंड कर दिया। इस मामले में उन्होंने तीनों द्वारा की गई पिटाई को गलत माना जानकारी के अनुसार बताया हीरानगर का ही वीडियो टीआई सतीश पटेल ने पहले तो इसे अपने इलाके की घटना मानने से ही इंकार कर दिया। फिर मौके पर टीआई को वीडियो उपलब्ध कराया गया। जिसके बाद कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर दी