ग्वालियर। ग्वालियर में आबाकारी विभाग ने एक घर की किचन में बने खूफिया चैंबर से 53 पेटी देशी प्लेन व मसाला शराब पकड़ी है। यह शराब नगरीय निकाय चुनाव में खपाने कीआशंका है। यह शराब एक मामा-भांजे की जोड़ी ने छुपाकर रखी थी। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन उसका मामा जो मुख्य आरोपी है वह फरार है। बरामद शराब की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ग्वालियर के कंपू स्थित गड्ढे वाला मोहल्ला में काफी मात्रा में अवैध शराब छुपाकर रखे जाने की सूचना आबकारी विभाग को मिली थी। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग की टीम ने गड्ढा वाला मोहल्ला में मुखबिर के बताए घर में दबिश दी। सूचना यह भी मिली थी कि यह अवैध शराब का इस्तेमाल 6 जुलाई को होने वाले मतदान से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए किया जाएगा। जब पुलिस गोपाल जायसवाल के घर पहुंची तो वहां चैकिंग में कुछ नहीं मिला। एक बार पुलिस को लगा कि गलत सूचना मुखबिर से मिली है, लेकिन जब पुलिस किचन में पहुंची तो वहां कुछ अटपटा लगा। किचन में एक चैंबर बना हुआ था। जब चैंबर को खोला गया तो उसमें भारी मात्रा में शराब रखी मिली है। 14 पेटी देशी प्लेन और मसाला की 39 पेटी शराब बरामद हुई। बरामद की गई शराब की कीमत 2 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। अबकारी विभाग ने मौके से एक आरोपी कुलदीप को पकड़ा है। वही मकान मालिक तस्कर गोपाल जयसवाल फरार बताया जा रहा है। कुलदीप और गोपाल मामा-भांजे हैं। फिलहाल अबकारी विभाग ने पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
अबकारी विभाग के एसआई मनीष दिवेदी का कहना है कि यह शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। सूचना मिलने पर घर में दबिश देकर किचन में बनाए गए खुफिया चैंबर से 53 पेटी अवैध शराब बरामद की है। बरामद की गई शराब की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। मौके से एक आरोपी को भी पकड़ा है वही एक अन्य आरोपी फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।