الرئيسيةप्रदेशग्वालियरगर्लफ्रेंड के साथ कट्‌टा लेकर घूम रहा युवक को पुलिस ने पकड़ा

गर्लफ्रेंड के साथ कट्‌टा लेकर घूम रहा युवक को पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर। ग्वालियर में आधी रात कट्‌टा कमर पर लगाकर गर्लफ्रेंड और उसकी सहेली को घुमा रहे एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है। लड़कियों के साथ घूम रहे युवक को जब घर जाने की समझाइश दी तो वह बहस करने लगा। तभी उसकी कमर पर कट्‌टा लगा दिखा। पुलिस ने बदमाश को निगरानी में लेकर लड़कियों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है कि वह किस मंशा से शहर में घूम रहा था।

 

गोला का मंदिर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि रात एएसआई महेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक पूरन सिंह, आरक्षक महावीर, विष्णू, चंद्रशेखर मेला ग्राउण्ड के आस-पास गश्त कर रहे थे। जब वह गश्त करते हुए सूर्य नमस्कार तिराहा पर पहुंचे तो दो युवती व एक युवक टहलते दिखे। रात के समय युवक व युवती को देखते ही वह उन्हें समझाइश देने पहुंचे तो युवक पुलिस से उलझ गया, क्योंकि वह नशे में था। काफी देर तक समझाने के बाद भी जब युवक नहीं समझा बल्कि पुलिस जवानों से उल्टी भाषा में बोलने लगा। इसी बीच पुलिस कर्मियों की नजर युवक की कमर पर गई तो उन्हें हथियार लगा महसूस हुआ तो पुलिस जवानों ने उसे पकड़ा और कमर से कट्टा बरामद कर लिया। कट्टा बरामद होने पर पुलिस उन्हें थाने ले आई और युवतियों को उनके परिजन की सुपर्दुगी में देकर पकड़े गए बदमाश सोनू उर्फ जयभान पुत्र भगवान गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बदमाश के बारे में पता लगा रही पुलिस

 

 

पुलिस बदमाश के बारे में पता लगा रही है कि वह किस मंशा से कट्टा लगाकर लड़कियों के साथ ऐसे रास्ते पर घूम रहा था जो सूनसान रहता है। अक्सर वहां दिन के समय वारदात हो जाती हैं यह तो रात का समय था। पुलिस आरोपी का बैकग्राउंड भी निकाल र ही है।एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया ने बताया कि एक युवक को कट्‌टा के साथ रात को घूमते हुए पकड़ा गया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है। पूछताछ जारी है कि वह किस मंशा से यहां घूम रहा था।

RELATED ARTICLES

ترك الرد

من فضلك ادخل تعليقك
من فضلك ادخل اسمك هنا

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!