नारकोटिक्स कर्मचारी की पत्नी की चेन लूटने वाले लुटेरे पुलिस ने पकड़े

ग्वालियर। नारकोटिक्स कर्मचारी की पत्नी की चेन लूटने वाले लुटेरे को पुलिस ने पकड़ लिया है। उसका एक साथी अभी फरार है। जिसकी तलाश चल रही है। पकड़े गए लुटेरे से सोने की चेन भी बरामद हो गई है।पिछले सप्ताह गोला का मंदिर इलाके में सूर्य नमस्कार तिराहे पर नारकोटिक्स कर्मचारी की पत्नी अन्नू सिंह बेटे के साथ जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। इन बदमाशों ने महिला की सोने की चेन लूट ली। गोला का मंदिर पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज की थी। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सीएसपी ऋषिकेष मीणा और उनकी टीम को पड़ताल में लगाया था। सूचना मिली कि आरोपित आगरा की तरफ भागे हैं। यहां एक आरोपित के हाेने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही टीम पहुंची और आरोपित को पकड़ लिए। पकड़े गए आरोपित का नाम भोला पुत्र जनक सिंह निवासी इकतरा, आगरा है। जबकि उसका साथी रविंद्र जसावत फरार है। इनके पास से बाइक भी मिली है, जिससे यह लोग लूटकर भागे थे।

 

थाटीपुर के रहने वाले एक युवक को शराब के नशे में उसके ही दोस्त ने चाकू मार दिया था। दोनों के बीच मारपीट हुई थी। युवक के स्वजनों ने थाटीपुर इलाके में चक्काजा कर दिया। स्वजनों की मांग थी, इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया जाए। चक्काजाम करने पर पुलिस पहुंची और इन्हें खदेड़ दिया। पुलिस की सख्ती देखकर यह लोग भाग गए। सीएसपी मुरार ऋषिकेष मीणा ने बताया कि थाटीपुर निवासी शिवा शाक्य पिता भगत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी गोपालपुरा को बीते रोज उसके दोस्त ने ही चाकू मार दिया था। इस मामले में एफआइआर हो गई थी, उसे चोट लगी थी। उसके स्वजनों ने थाटीपुर इलाके में चक्काजाम कर दिया। यहां सूचना मिलते ही पहुंचे और इन्हें यहां से खदेड़ दिया। इन्हें एक वकील ने सलाह दी थी कि अगर चक्काजाम किया तो इसमें हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!