ग्वालियर। ग्वालियर में आधी रात को रंगदारी दिखाने के लिए फायरिंग करने वाले सरपंच के बेटे को मुरार थाना पुलिस ने आधा घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पिस्टल व कार को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं उसके फरार तीन साथियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सरपंच के बेटे ने रौब दिखाने के लिए पिस्टल से फायरिंग की थी।
ग्वालियर के मुरार थाना प्रभारी शैलेन्द्र भार्गव ने बताया कि सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सीपी कॉलोनी में बदमाशों ने फायरिंग की है। फायरिंग का पता चलते ही एसआई सीबी सिंह अपनी टीम कें साथ मौके पर पहुंचे तो एक कार में कुछ युवक दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही तीन युवक तो पैदल ही भाग गए और कार सवार ने कार को गति दे दी। करीब आधा घंटे तक कार सवार का पीछा करने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रवि गुर्जर निवासी मौ भिंड बताया है। बताया गया है कि वह अभी डीडी नगर में रह रहा है। साथ ही पता चला कि उसके पिता मौ में सरपंच है। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में पिस्टल व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
पकड़े गए बदमाश के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर भागने वाले बदमाशों की जानकारी के लिए पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस पता लगा रही है कि उन्होंने किस कारण से फायरिंग की। अभी तक रवि ने बताया कि उसने वैसे अपना रौब बनाने के लिए फायरिंग की थी। एडिशनल एसपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि फायरिंग करने वाले आरोपी को मुरार थाना पुलिस ने पकड़ा है। जबकि उसके तीन साथी फरार हो गए है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके तीन अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
Recent Comments