9 साल की मासूम से रेप कर हत्या करने वाला आरोपी पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर। ग्वालियर में 18 दिन पहले 9 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने का आरोपी पकड़ा गया। गिरफ्तारी के दौरान वह दरोगा से भिड़ गया और मारपीट करने लगा। दरोगा सिविल ड्रेस में थे, इस वजह से लोगों ने उनके साथ झूमाझटकी कर दी। बाद में जब सच पता चला तो आरोपी को धुनते हुए दरोगा के हवाले किया। गिरफ्तारी के बाद रेप का आरोपी बोला- साहब, नशे में बहक गया

 

 

आरोपी रिश्ते में मासूम का बाबा (पिता का मामा) लगता है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए इनाम घोषित किया था। SSP अमित सांघी ने बताया कि आरोपी कल्लू राठौर को हजीरा चौराहे से एक दुकानदार की सूचना पर पुलिस ने पकड़ा है। दरिंदे ने 26 जून को रिश्ते में लगने वाली 9 वर्षीय पोती से हैवानियत की थी। मासूम को कुल्फी बहुत पसंद थी। आरोपी ने बच्ची को कुल्फी दिलाने का लालच दिया और रेल की पटरियों के पास झाड़ियों में ले गया। उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। 28 जून को बच्ची का शव पुलिस को मिला था। पुलिस को एक स्पॉट से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मिले थे। इसमें आरोपी बच्ची का हाथ पकड़कर उसे ले जाता दिख रहा था। फुटेज मिलने के बाद से ही वह फरार हो गया था।

 

सिर-चेहरे की हडि्डयां तोड़ बेरहमी से की थी हत्या

बच्ची से रेप करने वाले आरोपी ने वारदात के बाद बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या की थी। शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जो दर्दनाक कहानी सामने आई, वो रूह कंपा देने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची के चेहरे की 14 और सिर की 6 यानी कुल 20 हडि्डयां बुरी तरह डैमेज मिलीं। नाक की हड्‌डी तो बची ही नहीं।

 

जब पुलिस आरोपी कल्लू राठौर को लेकर थाने पहुंची और उससे पूछताछ की तो वह बोला- साहब, शराब के नशे में सब हो गया। मैं नशा करके लौट रहा था। सामने बच्ची खेलते मिल गई। नशा ज्यादा होने पर मैं बहक गया था। मुझे पता था उसे कुल्फी पसंद है। कुल्फी का लालच देकर उसे ले गया। पहचाने जाने के डर से उसकी हत्या करना पड़ी। हत्या के बाद 18 दिन से लगातार भाग रहा था। थक गया तो ग्वालियर वापस लौटा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!