शाजापुर।शाजापुर बस स्टैंड पर यात्री बसों में पोहे समोसे बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले एक नाबालिग के साथ पुलिस द्वारा मारपीट का मामला सामने आया।नाबालिग के साथ मारपीट की घटना के विरोध में बड़ी संख्या में युवाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा।
नाबालिग बस स्टैंड पर यात्री बसों में पोहे समोसे बेचने का काम करता है, इसके बदले बस स्टैंड पर ड्यूटी देने वाले आरक्षक दिलीप आर्य को हफ्ता देता है। ऐसे में हफ्ता न देने पर आरक्षक ने मारपीट की, उसके बाद उसे कोतवाली थाने ले जाया गया। थाने पर भी रात में मारपीट की।
इस घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में युवाओं ने हाथ में तख्तियां लिए नारेबाजी की और एसपी को ज्ञापन सौंपकर पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। युवाओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। एसपी जगदीश डाबर ने जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। बस स्टैंड क्षेत्र में बसों में खाद्य सामग्री और अन्य सामान बेचने वालों से पुलिस वसूली करती है। पुलिस को रूपए दिए बिना यहां व्यापार नहीं किया जा सकता। नाबालिग ने रूपए नहीं दिए तो आरक्षक ने मारपीट की। मारपीट के निशान भी शरीर पर दिखाई दे रहे हैं।
Recent Comments