रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आए दिन किसी न किसी मार्ग दुर्घटना का सिलसिला अनवत चल रहा है। आलम यह है कि मौत रूपी वारंट लेकर सड़को में दौड़ रही भारी वाहन नेशनल हाइवे की सफेद सड़क को लाल रक्त रंजित कर रहा है। जिसमें देर रात कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक की छुट्टी में गृह ग्राम जाते वक्त सारंगढ़ सराईपाली रायपुर हाइवे में अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आकर उसकी जान चली गई। हादसे के बाद पुलिस महकमे में खलबली मचाकर रख दिया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक रूप लाल पटेल थाने में काम काज निपटा कर छुट्टी लेकर घर जाने के लिए रात 9 बजे निकला था मोटरसाइकिल से सारंगढ़ मार्ग से होते हुए पुसौर थाना क्षेत्र ग्राम जतरी जा रहा था। इस बीच नेशनल हाइवे चिखली के करीब रात करीब 9:30 बजे के आसपास अज्ञात भारी वाहन के उसे अपने गिरफ्त में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं कुछ स्थानीय राहगीरों ने जब सड़क में लहूलुहान अवस्था में हादसे को देखा, एवं गांव के लोगो व आसपास के दुकानदार एकत्रित होकर मौके पर आए। जहां घायल की सुध लिए। इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस टीम को दुर्घटना से अवगत करा कर मदद की मांग किए। इस बीच घायल की शिनाख्त पुलिस जवान के रूप में हुआ। ऐसे में जब पुलिस जवान के रूप में उसकी पहचान हुई तो पुलिस महकमे में हलचल मचाकर रख दिया। घायल को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसे की खबर पाकर मौके पर जिला पुलिस विभाग के आलाधिकारी से लेकर कोतवाली, जूटमिल तथा, पुसौर थाना से निरीक्षक दल बल के साथ मौके पर आ गए। इधर, अस्पताल में डाक्टरो ने आरंभिक जांच में घायल पुलिस जवान को मृत घोषित कर दिया गया। बहरहाल आज सोमवार को स्वजनो की मौजूदगी मे कानूनी प्रक्रिया के बाद पीएम की कार्रवाई को पूरा किया जाएगा।