युवती से पुलिस कॉन्सटेबल ने किया रेप, मामला दर्ज

इंदौर। इंदौर में एक युवती ने पुलिस कॉन्सटेबल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती ने भंवरकुआं पुलिस को बताया कि पुलिस कॉन्सटेबल बनने से पहले वह उससे प्यार करता था। इसका फायदा उठाकर उसने कई बार रेप किया। नौकरी लगने के बाद अब वह छोड़ रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है।

 

इस मामले के जांच अधिकारी अमोल मिश्रा का कहना है कि युवती रविवार को थाने आई थी। उसने एक पुलिस कॉन्सटेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। युवती का कहना है कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस में नौकरी लगते ही वह शादी से इंकार करने लगा। उसके बाद अपने शहर रवाना हो गया। युवक के शादी करने से मना कर देने के बाद पीड़िता ने शिकायत की है। इस शिकायत पर इंदौर पुलिस ने आरोपी कॉन्सटेबल के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को जो आपबीती सुनाई उसके मुताबिक, युवक खंडवा का रहने वाला है।उसका नाम सागर है। युवती ने पुलिस को बताया कि सागर इंदौर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उस दौरान वह भी पढ़ाई करने आई थी। इस दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। एक दिन आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म किया। उसके बाद यह सिलसिला चलता रहा।

पीड़िता ने कहा कि इस बीच सागर ने पुलिस कॉन्सटेबल की परीक्षा का फॉर्म भरा।उसकी नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद उसने युवती को शादी से इनकार कर दिया और अचानक शहर छोड़ दिया। ये देखकर युवती के होश उड़ गए। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी सागर अभी खंडवा में डीआरपी लाईन में पदस्थ है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है। इसलिए कार्रवाई भी उसीके मुताबिक की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!