जबलपुर। जबलपुर पुलिस का नागिन डांस का वीडियो सामने आया है। मामला शहपुरा थाने के अंदर का बताया जा रहा है। न्यू ईयर पर एक जनवरी को आधी रात बाद पार्टी मनाते हुए तीन कॉन्स्टेबल ने डांस किया। डीजे पर गाना बज रहा था- कागज कलम दवात लो, लिखो रपट मेरी साहब दरोगा जी चोरी हो गई। फिर मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा गाने पर जमकर डांस हुआ। बताते हैं कि ये सब कुछ टीआई के जाने के बाद हुआ। अब डांस का वीडियो सामने आने पर अधिकारियों ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जवानों को तलब किया है।
शहपुरा थाने में तैनात पुलिस कर्मी राहुल गुप्ता, मनु सिंह, विकास सिंह डांस में दिख रहे हैं। कॉन्स्टेबल राहुल गुप्ता गोपनीयता भंग करने के मामले में दो बार लाइन अटैच हो चुका है। वीडियो बनाने के बाद कॉन्स्टेबलों ने सोशल मीडिया पर खुद ही वीडियो अपलोड कर दिया। इसके बाद यह वीडियो सामने आया।
बात दे सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड होने के बाद प्रकरण ने तूल पकड़ा। बात अधिकारियों के कानों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया। वीडियो में तीनों कॉन्स्टेबल डीजे की तेज आवाज पर ‘मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा गाने पर जमकर नागिन डांस कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठे हुए हैं। वहीं दूसरे आरक्षक ‘ दरोगा जी चोरी हो गई जैसे अलग-अलग गाने पर डांस कर रहे हैं।