Saturday, April 19, 2025

कार लूटकांड पर पुलिस का खुलासा, 2 लुटेरों को पकड़ अर्टिगा कार को किया बरामद

धर्मेंद्र शर्मा, ग्वालियर। जिले के डबरा के समुदन गांव के पास से 17 जुलाई को हथियार की नोक पर लूटी गई कार (Ertiga Car) के मामले में क्राइम ब्रांच एवं डबरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का एक साथी घेराबंदी के समय पुलिस की पकड़ से भागने में सफल हो गया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा कारतूस के साथ लूटी गई कार भी बरामद कर ली है। 

ये भी पढ़े : कार्यक्रम में न बुलाने से कांग्रेस विधायक नाराज, प्रभारी मंत्री का रोका काफिला

दरअसल आरोपियों ने एक टैक्सी किराए पर लेकर जिले के डबरा के समुदन गांव के पास 17 जुलाई को हथियार की नोक पर इस लूट कांड को अंजाम दिया था। इस दौरान उन्होंने ड्राइवर की मारपीट कर मारुति अर्टिगा कार लूट ली थी और फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच और डबरा पुलिस की संयुक्त टीम ने ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर आरोपियों के हुलिए और जानकारी पर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

ये भी पढ़े : खंडवा BJP विधायक देवेंद्र वर्मा की गाड़ी पलटी, बड़ा हादसा होने से टला

इस दौरान क्राइम ब्रांच एवं डबरा की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वारदात में शामिल तीन आरोपी जोरासी घाटी आने वाले हैं। इस पर पुलिस की टीमों ने घेराबंदी शुरू कर दी और बदमाशों के नजर आते ही उन्हें धर दबोचा गया। इस दौरान पुलिस से बचकर एक आरोपी भागने में सफल हो गया। पकड़े गए दो आरोपियों से पुलिस ने एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है, तो वही लूटी गई अर्टिगा कार भी पुलिस ने जप्त की है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं यह बदमाश किसी और वारदात में शामिल तो नहीं है।

ये भी पढ़े : शराब ठेकेदारों की मनमानी, विभाग के आदेश के बाद भी MRP से अधिक महंगी बेच रहे शराब

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!