गणेश शर्मा हत्या केस में पुलिस का खुलासा: शातिर अपराधी पुत्तू ने गाली गलौज पर की थी हत्या

ग्वालियर। शहर के मुरार इलाके में हॉकर्स जोन में हुई गणेश शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गणेश की हत्या करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश ने खुलासा या की शराब पीने के दौरान हुई गाली-गलौच में उसने नाराज होकर गणेश की हत्या कर दी।

 

शराब पीने के दौरान हुई गाली-गलौच में हुई हत्या

शहर की भगवती कॉलोनी में रहने वाला गणेश शर्मा इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। एक दिसंबर की सुबह गणेश की लाश मुरार के सब्जी हॉकर ज़ोन में मिली थी। पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ था, कि उस रात गणेश के साथ पुत्तू उर्फ लक्षमण प्रसाद शर्मा नाम का शातिर बदमाश शराब पी रहा था। पुलिस ने पुत्तू की तलाश की तो वो घर से गायब था। पुलिस लगातार पूत्तु को खोज रही थी, इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि पूत्तु इंदौर में फरारी काट रहा है।पुलिस ने इंदौर जाकर पूत्तु को दबोच लिया। पूछताछ में पूत्तु ने बताया, कि घटना वाली रात गणेश और वो दोनों हॉकर ज़ोन में शराब पी रहे थे। उस वक्त गणेश ने किसी बात को लेकर पूत्तु से गाली गलौच शुरू कर दिया। पूत्तु ने गणेश को गाली देने से मना किया,लेकिन गणेश ने पूत्तु को लगातार गाली बकता रहा। इससे नाराज पूत्तु ने गणेश पर सब्जी काटने वाली छुरी से उसकी हत्या कर दी।

 

2014 में भी आरोपी ने इसी तरह की थी एक और हत्या

हत्या के बाद अगले ही दिन पूत्तु इंदौर भाग गया था। इंदौर से जाकर कुछ दिन पुणे रहा। इसके बाद इंदौर आकर यही फरारी काट रहा था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि पूत्तु ने मई 2014 में भी शराब के नशे में विवाद होने पर इसी तरह एक हत्या की थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!