ग्वालियर। धोखाधड़ी से जमीन पर कब्जे सहित विभिन्न मामलों में पहले से उलझे कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अब दवाब बनाना शुरू कर दी है। आरोपित विधायक की मुरैना, ग्वालियर से लेकर भोपाल तक तलाश करने का दावा पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि अजब सिंह के निजी मकान व सरकारी बंगले पर ताले लगे हुए हैं। पुलिस मुरैना पुलिस से संपर्क कर यह भी पता लगा रही है कि विधायक के साथ कोई गनर है कि नहीं? पुलिस पर कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के लिए प्रॉपर्टी कारोबारी सीताराम शर्मा के उनके घर के सामने जहर खाकर आत्महत्या करने के कारण गिरफ्तारी का दवाब बढ़ गया है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस सिर्फ विधायक को गिफ्तारी के प्रयास करने के सिर्फ दावे कर रही है।
बात दे विधायक अजब सिंह, उनके दामाद सहित लगभग दो महीने पौने दो करोड़ की धोखाधड़ी का मामला महाराजपुरा थाने में प्रॉपर्टी कारोबारी सीताराम शर्मा ने दर्ज कराया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण फरियादी व्यथित था। सोमवार की रात को सीताराम शर्मा काल्पी ब्रिज कालोनी स्थित अजब सिंह कुशवाह के निजी मकान के सामने आत्महत्या करने के इरादे से जहर खा लिया था।
पुलिस को दिए मृत्यु पूर्व बयान में सीताराम शर्मा ने आत्महत्या के लिए विधायक को दोषी ठहराया था। सीताराम की मौत के तत्काल बाद गोला का मंदिर थाना पुलिस अजब सिंह कुशवाह के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। टीआई विनय शर्मा ने बताया कि आरोपित विधायक को गिरफ्तारी के लिए प्रयास करने के साथ उनके खिलाफ मुरैना व जिले में दर्ज आपराधिक मामलों को सूचीबद्ध किया जा रहा है।