ग्वालियर। सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन पर बम मिलने की सूचना के बाद पुलिस, रेलवे सुरक्षाबलों, बम डिस्पोजल दस्ता व डाग स्क्वायड ने प्लेटफार्म नंबर एक को खाली कराकर सर्च अभियान चलाया। लेकिन सर्चिंग के दौरान स्टेशन पर कहीं बम नहीं मिला। ऐसे में स्टेशन पर बम रखे होने की सूचना महज एक अफवाह साबित हुई। पुलिस काे यह सूचना 100 डायल नंबर पर किसी ने फाेन करके दी थी। इसके बाद पुलिस व रेलवे के सुरक्षा बल हरकत में आ गए थे। सूचना के बाद एसएसपी सहित रेलवे व प्रशासन के अफसर भी स्टेशन पर पहुंच गए थे। सुबह करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का आना जाना अधिक हो रहा था। तभी आरपीएफ, जीआरपी व पुलिस का बम डिस्पोजल दस्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। भारी संख्या में सुरक्षा बलों को देख यात्री सकते में आ गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक से लेकर दो, तीन व चार पर सर्चिंग शुरू कर दी। हालांकि प्रारंभिक सर्चिंग में उन्हें बम या कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली ।
प्लेटफार्म एक खाली कराया, ट्रेनों को भी दो व तीन प्लेटफार्म पर भेजा: बम की सूचना मिलने के बाद स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक को सुरक्षा बलों ने खाली करा लिया। स्टेशन प्रबंधन ने भी प्लेट फार्म नंबर एक पर आने वाली सभी ट्रेनों को डायवर्ट कर प्लेट फार्म नंबर 2, 3 पर खड़ी कराया और वहीं से आगे के लिए रवाना किया। साथ ही डॉग स्क्वायड, बम डिस्पेजल स्क्वायड सहित अन्य सुरक्षा कर्मी भी स्टेशन पर तलाशी कर रहे थे।
हालांकि भारी संख्या में सुरक्षा बलों के स्टेशन पर पहुंचने पर लोगों ने कयास लगाए कि यह मॉकड्रिल भी हो सकती है। लेकिन इस संबंध में एसएसपी अमित सांघी ने स्पष्ट कर दिया। यह कोई मॉकड्रिल नहीं है। क्योंकि किसी ने पुलिस के डायल 100 नंबर पर फोन करके बम होने की सूचना दी थी। हालांकि फोन करने वाले की भी जांच की जा रही है। लेकिन इससे पहले रेलवे स्टेशन पर भी सर्चिंग की जा रही है। रेलवे स्टेशन पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने यात्रियाें के सामान की चेकिंग भी शुरू कर दी। ऐसे में स्टेशन पर आए यात्रियाें को परेशानी हुई। हालांकि सुरक्षा बलों के लोग यात्रियों को समझाते हुए नजर आए।