الرئيسية एमपी समाचार थाना प्रभारी चिरूला भूमिका दुबे ,आरक्षक का एक्सीडेंट रेत से भरे ट्रैक्टर ने...

थाना प्रभारी चिरूला भूमिका दुबे ,आरक्षक का एक्सीडेंट रेत से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

दतिया |  ग्वालियर थाना प्रभारी चिरूला भूमिका दुबे,आरक्षक राजीव वर्मा का सड़क हादसा जिसमें थाना प्रभारी दुबे की हालत गंभीर बताई गई है और आरक्षक को भी चोटें आई हैं भूमिका दुबे को हाल ही में जारी हुई सूची में उपनिरीक्षक से निरीक्षक का मिला था पदभार दतिया जिले की चिरूला थाना प्रभारी भूमिका दुबे शनिवार-रविवार मध्य रात सड़क हादसे में घायल हो गई। वे सड़क हादसे में उस समय घायल हुई जब वो चिरूला से ग्वालियर हाईवे की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे रेत के ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस घटना में थाना प्रभारी और आरक्षक गंभीर रुप से घायल हो गया। दोनों को उपचार के लिए झांसी रेफर किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version