धार। धार में किराए के मकान में संचालित हो रहे देह व्यापार के मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने व्यापार संचालित करने वाले मुख्य आरोपी दीनू परमार का कोर्ट से रिमांड लिया था। जिसने पूछताछ में बताया कि इस मकान को 2 माह पहले 3500 रुपए प्रतिमाह में किराए से लिया था। डेढ़ माह से सैक्स रैकेट संचालित कर रहा था। पुलिस कार्रवाई के दौरान अरेस्ट हुई महिलाओं के पहले भी एक युवती को इंदौर से लेकर आया था, जिससे करीब 15 दिन तक देह व्यापार करवाया था। जिसमें हजारों रुपए कमाई होने पर व्यापार बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया था।
जिस मकान में देह व्यापार चल रहा था, उस मकान के मालिक के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है, सोमवार को इस बारे में नपा कार्यलय से मकान मालिक का नाम व पता स्पष्ट करके उसे भी थाने बुलाया जाएगा। हालांकि आरोपी दीनू ने मकान राजेश नाम के व्यक्ति से लिया था, ऐसे में दोनों से पुलिस पूछताछ करके वैधानिक कार्रवाई करेगी।
दरअसल 2 दिन पहले शहर के दीनदयालपुरम कॉलोनी में स्थित एक घर पर दबिश देकर पुलिस ने सैक्स रैकेट के खिलाफ कार्यवाही की थी। इस दौरान 2 युवती, 2 ग्राहक व देह व्यापार चलाने वाले को भी गिरफ्तार किया था। इस मामले में प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी व अरेस्ट हुई महिला के परिवार को थाने बुलाया गया। जहां पर आरोपी पिंकी पति लालू ने बताया कि घाटाबिल्लोद की पाल मैडम से 50 हजार रुपए उधार लिए थे। जिसे वापस नहीं दे पा रहे थे। उस महिला ने ही दीनू से मिलवाया था, आरोपी पिन्की मूलतः यूपी की रहने वाली है। पति लालू पीथमपुर में नोकरी करता है। टीआई समीर पाटीदार के अनुसार रिमांड में पूछताछ की गई है, किराए के मकान के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अगर किसी भी मकान में कोई अवैध गतिविधियों होने की जानकारी सामने आती है, तो पुलिस मकान मालिक पर भी कार्रवाई करेगी।